भोपाल. आईएएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने छात्रा को पहले शादी का झांसा दिया और होटल के कमरे में बुलाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. इतना ही नहीं आरोपी ने उस दौरान छात्रा का एमएमएस भी बना लिया. जब छात्रा ने शदी के बात युवक से की तो युवक गाली गलौच पर उतर आया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा .
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय छात्रा इंद्रपुरी स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. वह मूलत: कोरबा छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और पिछले नौ साल से भोपाल में रह रही है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्तमान में वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी दोस्ती हॉस्टल के सामने रहने वाले ऋषभ साहू से हुई थी. ऋषभ होशंगाबाद रोड स्थित एक शापिंग मॉल में काम करता है. दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्रेम में बदल गई और वे एक साथ-घूमने फिरने लगे.
पिछले साल 1 मई 2017 को ऋषभ साहू युवती को लेकर एमपी नगर स्थित एक होटल पहुंचा. यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से वह लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. युवती जब उससे शादी की बात करती तो वह टाल देता था. पिछले महीने युवती ने ऋषभ पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने गाली-गलौच कर दी. इसकी शिकायत पीड़िता ने पिपलानी पुलिस से की थी. इसके बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीड़िता ने एमपी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवा दिया. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे पकड़ने की बात कर रही है.