रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar) के एक मकान में भीषण आग (House Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर में खाना बना रही 18 वर्षीय युवती आग में झुलस गई, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। वहीं युवती की मां भी आग की चपेट में आने से 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला धामनोद थाना क्षेत्र (Dhamnod) के ग्राम पंचायत बगवानिया के बंजारी का है। जहां रहने वाले मयाराम के मकान में सोमवार को आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मां और बेटी घर में ही मौजूद थी। आग इतनी भयंकर थी कि मां और बेटी को घर से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया।

निर्दयी माता-पिता की करतूत: पैदा होते ही बच्ची को कचरे में फेंका, झाड़ियों में जिंदा मिली मासूम, अस्पताल में इलाज जारी, मामला दर्ज

आसपास के ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेज होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गई। तब तक घर के अंदर मौजूद युवती की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं मां सोरम पति मयाराम बुरी तरह झुलस गई, जिसके गंभीर हालत में धामनोद अस्पताल (Dhamnod Hospital) ले जाया गया। जहां से उसे इंदौर (Indore) रेफर कर दिया गया है।

अपहरण, फिरौती और हत्या की इनसाइड स्टोरी: किडनैपर ने कॉल कर कहा- जिंदगी चाहिए तो 4 खोखे तैयार रखो, परिवार और पुलिस के साथ ही बच्चे को ढूंढ रहा था आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी (Naib Tehsildar Keshia Solanki) सहित सरकारी अमला पहुंचा। आग लगने का कारण कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus