हेमंत शर्मा, इंदौर। आरोपी कितना ही शातिर क्यों ना हो कहीं ना कहीं कोई गलती या सबूत छोड़ ही देता है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore) के किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिगडंबर की। जहां रहने वाले जितेंद्र चौहान के 6 साल के बेटे हर्षु का अपराधियों ने अपहरण कर हत्या (kidnapping and Murder) कर दी। हर्षु रविवार शाम 5:30 बजे से लापता (Missing) था। जिसके बाद परिवार वालों ने आसपास और गांव में तलाश शुरू की, लेकिन हर्षु नहीं मिला। परिजनों नें तुरंत किशनगंज पुलिस को सूचना की इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी।

अपहरणकर्ताओं ने 4 करोड़ की मांगी फिरौती

जितेंद्र जब गांव में अपने 6 साल के बेटे हर्षु को ढूंढ रहा था। तभी अचानक एक अनजान नंबर से कॉल आया और अपराधियों ने कहा कि 4 खोखे तैयार रखो मैं जब कॉल करूं तब पैसे लेकर आ जाना, पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो लड़का गया काम से। परिवार ने पूरा घटनाक्रम किशनगंज पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने फोन को ट्रेस (Trace) करने का काम शुरू कर दिया। इधर घर के आसपास लगे CCTV कैमरे भी पुलिस लगातार खंगाल रही थी।

MP Breaking: कांग्रेस नेता के बेटे का अपहरण के बाद हत्या, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती, गिरफ्तार दो आरोपी करीबी रिश्तेदार

इसी दौरान पुलिस को राऊ रेलवे क्रॉसिंग (Rau Railway Crossing) पर बच्चा विक्की और रितिक के साथ पीछे पीछे जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने साथ खड़े रितिक से पूछताछ की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। दरअसल बच्चे का अपहरण करने वाला कोई और नहीं पिता का दूर का भांजा ही निकला जो बच्चे को ढूंढने में परिवार और पुलिस के साथ ही घूम रहा था। पूरी प्लानिंग रितिक और विक्की ने साथ में मिलकर की थी। घर से बच्चे को राऊ रेलवे क्रॉसिंग तरफ लेकर गए। जिसके बाद अल्टो 800 में बच्चे को बिठा लिया।

रस्सी से हाथ-पैर बांध कर मुंह पर लपेटा टेप

तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) चौराहे पर दोनों ही आरोपियों ने हार्डवेयर की दुकान से एक रस्सी और टेप खरीदी, जिससे बच्चे के मुंह पर लपेटकर हाथ पैर बांध दिए। उसके बाद विक्की ने रितिक को वापस पिगडंबर गांव छोड़ दिया और बच्चे को लेकर रवाना हो गया। रितिक बच्चे के परिजन और पुलिस पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए था। समय समय पर विक्की को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दे रहा था। इसी दौरान राऊ सर्कल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रितिक नजर आया। जिसके बाद पुलिस ने रितिक को मौके पर ही पकड़ लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ में रितिक ने अपहरण करने की बात को कबूल कर ली। उधर विक्की की लोकेशन (Location) पुलिस को ओंकारेश्वर (Omkareshwar) की मिली। जिसके बाद ओंकारेश्वर पुलिस से इंदौर पुलिस (Indore Police) ने संपर्क कर एक होटल से विक्की को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पहले विक्की पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा, जिसके बाद इंदौर से ओंकारेश्वर पहुंची पुलिस ने विक्की और रितिक को एक दूसरे के सामने किया, फिर विक्की ने हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने विक्की की निशानदेही पर चोरल घाट के जंगलों से 6 साल के बच्चे हर्षु का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए महू जिला अस्पताल (Mhow District Hospital) भेज दिया।

आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से हत्या की घटना को दिया अंजाम

दरअसल, दोनों ही आरोपी काफी शातिर तरीके से पूरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन पकड़े जाने का डर भी कहीं ना कहीं आरोपियों को सता रहा था। दोनों आरोपियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए 1 हफ्ते पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली थी। किडनैपिंग करने के बाद विक्की ने परिवार जनों को फोन कर फिरौती की मांग की। पुलिस के घर पहुंचने के बाद घबराये विक्की ने बच्चे की हत्या कर दी। उसे लगा बच्चे की हत्या करने से पूरा मामला खत्म हो जाएगा और किसी को कानों कान खबर नहीं होगी।

MP में 4 लोगों की मौत: कटनी में मिला युवक का शव, दतिया में सड़क हादसे में 2 युवकों ने तोड़ा दम, शहडोल में बाघ ने ली ग्रामीण की जान

उधर रितिक लगातार पुलिस और परिजनों की लोकेशन विक्की से मैसेज के जरिए दे रहा था। जैसे ही विक्की को पता चला उसकी लोकेशन पुलिस ट्रैस करने में जुट गई है। तो उसने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों ही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो बच्चे की हत्या करने के बाद भी दोनों ही आरोपियों की आंखों में शर्म नजर नहीं आई।

आरोपियों ने 6 महीने पहले नई सिम और नया मोबाइल खरीदा

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक नया मोबाइल (New Mobile) और एक फर्जी सिम (Fake Sim) खरीदी थी। सिम किसी ठाकुर के नाम की है। पुलिस ने मोबाइल और सिम जब्त कर उसकी कॉल हिस्ट्री (Call History) निकालना शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों ने बड़े शातिर तरीके से फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल किया था। आरोपियों को डर था कि वह अपने मोबाइल पर बातचीत करने से पकड़े जाएंगे। इसलिए फर्जी सिम और मोबाइल लेकर परिजन से फिरौती की मांग की थी।

रितिक के मोबाइल के कवर पर लिखा था बेटा तुमसे ना हो पाएगा

पकड़ा गया आरोपी रितिक से जो मोबाइल जब्त हुआ है, उसके पीछे लिखा हुआ था- बेटा तुमसे ना हो पाएगा। दरअसल, रितिक के पिता पहले से ही मां की हत्या के मामले में जेल में बंद है। सूत्रों की माने तो रितिक अपनी मां का बदला नहीं ले पाया जिससे वह काफी परेशान रहता था। लगातार जितेंद्र के घर रितिक का आना जाना था। लेकिन 7 दिन पहले से रितिक ने जितेंद्र के घर आना-जाना बढ़ा दिया था।

MP के शहडोल में परिजनों ने 5 बच्चों को गर्म लोहे से दागा: दो मासूम की मौत, अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज, जानिए CM शिवराज ने क्या कहा ?

विजेंद्र चौहान कांग्रेस के नेता (Congress Leader) है रितिक की मां की हत्या के बाद परिवार में समझौता भी करवाया था। पुलिस पूरे मामले को और बारीकी से खंगालने में जुटी हुई है। अब आरोपियों को कोर्ट (Court) में पेश करने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों की रिमांड (Remand) लेगी और बारीकी से पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि पूछताछ में आरोपियों से वारदात के संबंध में और अहम जानकारी मिल सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus