रायपुर. झीरम हमले की पांचवीं बरसी पर 25 मई को कांग्रेस संकल्प यात्रा की शुरुआत कर रही है. कांग्रेस की इस संकल्प यात्रा पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही मौत की राजनीति करती आई है.
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने एेसी ही एक यात्रा 2013 में निकाली थी. जिसमें जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था. इस बार भी जनता कांग्रेस को नकार देगी और कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें … झीरमघाटी कांड की बरसी पर घटनास्थल से ही शुरू होगी कांग्रेस की संकल्प यात्रा

स्व.नंदकुमार पटेल के संकल्प को पूरा करेगी कांग्रेस

बतादें कि 25 मई को झीरम घाटी हमले की पांचवीं बरसी है. पांचवीं बरसी पर कांग्रेस ने संकल्प यात्रा निकालने का एलान किया है. साथ ही ये भी कहा है कि इस विधानसभा चुनाव को जीतकर स्व.नंदकुमार पटेल के संकल्प को पूरा करेगी.

क्या हुआ था 25 मई 2013 को

नक्सलियों ने 25 मई 2013 को दरभा इलाके में स्थित झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल पटेल, महेन्द्र कर्मा जैसे बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई थी. इस हमले को देश के इतिहास में किसी राजनैतिक पार्टी पर अबतक का सबसे बड़ा अटैक माना जाता है.