विप्लव गुप्ता,पेण्ड्रा. अरपा नदी के उद्गम के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये शासन एवं प्रशासन गंभीरता से योजना बनाकर काम कर रहा है तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने पेण्ड्रा स्थित अरपा उदगम को अरपा विकास प्राधिकरण में शामिल करने के निर्देष दिये है, जिसके लिये प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रहा है. उम्मीद है कि बिलासपुर जिले की जीवनदायिनी अरपा के दिन बदलेंगे.
यह बाते अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डा.सोमनाथ यादव ने पेण्ड्रा में आयोजित अरपा नदी के संरक्षण तथा जल की उपयोगिता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही. इस संगोष्ठी का आयोजन अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति द्वारा किया गया था.
डा.सोमनाथ यादव ने कहा कि उद्गम से संगम के संरक्षण को लेकर उनके दल के द्वारा बीते 10 वर्षो से अरपा नदी की यात्रा की जा रही है तथा जन जागरूकता का परिणाम है कि अब यह जनता का मुद्दा बन गया है. उन्होने कहा कि आने वाले समय में वे नमामि अरपा अभियान के तहत पोस्टकार्ड अभियान चलाने जा रहे है, जिससे जनता में अरपा के प्रति जुडाव और बढ सके.