कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश में NHM स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (MP NHM paper leak case) में बड़ी खबर सामने आई है. स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्ट हुई है, क्योंकि गैंग से मिला पर्चा और भर्ती परीक्षा में आने वाला पेपर हूबहू मिला है. इस बात की पुष्टि खुद पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान पकड़े गए परीक्षार्थियों ने कबूली है. उन्हें परीक्षा से पहले ही उन सवालों को बताया गया था जो बाद में पेपर में आए.
पुलिस ने देर रात एक कोचिंग संचालक को भी हिरासत में (coaching operator in custody) लिया. बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक ने ही गैंग से डील की थी. कोचिंग संचालक के जरिए ही पुलिस पेपर लीक गैंग तक पहुंची थी. वही मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे (mastermind Pushkar Pandey) की तलाश में पुलिस की 22 टीमें देशभर में दबिश दे रही है. मामले की जांच के लिए ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के साथ दो डीएसपी क्राइम ब्रांच, तीन TI सहित 22 लोग शामिल है.
एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. जिनमें से सुबह की पाली में शामिल हुए कुछ परीक्षार्थियों को पुलिस ने चिन्हित किया था. यह वह परीक्षार्थी थे जिनके डॉक्यूमेंट गैंग के पास मिले थे. जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया है कि पेपर के दौरान जो सवाल आए थे उसकी प्रैक्टिस पेपर लीक गैंग ने उन्हें होटल करवाई थी. ऐसे में पहली पाली के पेपर के लीक होने की पुष्टि हो गई है.
वहीं दूसरी पाली का लीक पेपर पुलिस ने गैंग से बरामद किया है. जिसकी पुष्टि के लिए एनएचएम के डायरेक्टर को पत्र लिखकर उसको वेरीफाई कराया जा रहा है. ताकि दूसरे पेपर की भी लीक होने की स्थिति साफ हो सके. ग्वालियर एसएसपी का यह भी कहना है कि मामले को लेकर हर 6 से 8 घंटे में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वही कुछ टीमों को देश के अलग-अलग प्रदेशों में भेजा गया है. ताकि इस पेपर लीक गैंग के मुख्य सरगना को पकड़ा जा सके. एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पेपर लीक गैंग की मुख्य जड़ तक पुलिस पहुंच जाएगी.
बता दें कि 7 फरवरी को NHM MP की 2284 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने की वजह से रद्द करना पड़ा था. स्टाफ नर्स 2284 पदों पर भर्ती के लिए 45,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पेपर लीक की खबर सही पाए जाने के चलते पूरा पेपर रद्द कर दिया गया. इससे नाराज़ होकर छात्रों ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन भी किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक