सिवनी. मध्यप्रदेश टूरिज्म के रिसोर्ट में उस समय दहशत की स्थिति बन गई, जब एक तेंदुआ अंदर घुस गया. जिसके बाद से ही वहां अफरा तफरी मच गई. मामला पेंच नेशनल पार्क टुरिया गेट से लगे एमपी टूरिज्म के किपलिंग कोर्ट रिसोर्ट का है.  जहां अचानक एक तेंदुआ घुस गया और तकरीबन एक घंटे तक किचन में बैठा रहा. इस बात कि जानकारी जैसे ही वहां के कर्मचारियों को लगी उन्होंने तुरंत ही किचन का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.

मामले की जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को दी गई इसके बाद करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद भी तेंदुआ पकड़ में तो नहीं आ सका लेकिन वो भाग कर जंगल की और भाग गया. तब जाकर वहां ठहरे पर्यटकों ने राहत की सांस ली. इससे पहले वहां ठहरे पर्यटकों में  इतना दहशत था कि उन्होंने अपने आप को दरवाजे के अंदर बंद कर रखा था.

टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक ये तेंदुआ पार्क से भटककर यहां आया था. दरअसल इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि पार्क में लगातार हो रही पानी की कमी के कारण जंगली जानवार रिहायसी इलाके में इसी तरह अचानक पहुंच जाते हैं. फिलहाल उस तेदुआ को जंगल की ओर भगा दिया है और टाइगर रिजर्व प्रबंधन अब इस तरह की घटनाओं को लेकर पहले से ही सर्तक रहने की बात कर रहा है.

देखिए वीडियो :[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lNKHviqSQr0[/embedyt]