Sports News. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनो की बढ़त हासिल की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (120), हरफनमौला रवींद्र जडेजा (70) और अक्षर पटेल (84) ने शानदार बल्लेबाजी की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर 23 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन हो गया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जडेजा की फिरकी में फंसते चले गए. अश्विन ने उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा. इसके साथ ही वह भारत-ऑस्टेलिया टेस्ट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
हैंड्सकॉम्ब को आउट करते ही अश्विन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने हमवतन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 95-95 विकेट दर्ज है. भज्जी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि लियोन अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. अश्विन के नाम भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में अब 97 विकेट हैं और वह महान भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर है. कुंबले ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान सर्वाधिक 111 विकेट लिए हैं. इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम भी शामिल है जिसने 79 विकेट लिए हैं.
मैच में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया. मैच शुरू होने से पहले पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने खूब खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन जडेजा और पटेल ने अपनी बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए अर्धशतक लागए. रोहित के बाद इस मैच में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज पटेल रहे. जडेजा और पटेल ने कुल 154 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से बाएं हाथ के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 70 रन ही जोड़ सके.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक