Couple Kissing Video : इश्क लड़ाने की खुमारी का आए दिन वीडियो आते रहता और इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होते रहती है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल स्पोटर्स बाइक पर रोमांस करते दिखा, जो अश्लीलता से भरा हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती एक स्पोटर्स बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी हुई है. वहीं बाइक चला रहे युवक को युवती खुलेआम सड़क पर किस कर रही है. साथ ही पीछे से आ रहे युवक भी उन्हें ऐसी घटिया कृत करने को भी कह रहे हैं. यह वायरल वीडियो कोटा का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, कपल का यह वीडियो कोटा के NH 52 का बताया जा रहा है. चलती बाइक पर कपल फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहा है. युवती बाइक की टंकी पर बैठकर अपने प्रेमी से चिपकी हुई है और बार-बार किस करते दिख रही है. ऐसी हरकतें कर कपल ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहा है. मामले को लेकर कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहा कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, जांच करवाई जा रही है. वीडियो कोटा लोकेशन ही दर्शा रही है.