अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश में सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम चला रही है. बावजूद इसके आम जनता जागरूक नहीं दिख रही. आए दिन लापरवाही के चलते जान जा रही है. शहडोल जिले में इसका खामियाजा भी देखने को मिला. शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार भाई-बहन हेलमेट नहीं पहने थे. यदि वो हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी.
जानकारी के मुताबिक शहडोल निवासी पवन कुशवाहा अपनी बहन साधना के साथ बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएम 1965 में में सवार होकर बुढार क्षेत्र के करकरटी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान सरफा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार भाई-बहन बुरी तरह जख्मी हो गए.
इस बीच घटना स्थल से गुजर रहे सोहागपुर एसडीएम ने हादसे की सूचना संबंधित थाने और डायल 108 को दी. जिसके बाद बुढार और सोहागपुर पुलिस मौके पहुंची. दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां पहले बहन साधना और कुछ देर बाद भाई पवन कुशवाहा ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में बुढार थाना प्राभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि हेलमेट नहीं पहने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों भाई-बहन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अगर हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी. पुलिस ने सभी से हेलमेट लगाने की अपील की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक