इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया. इस विवाद को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव (tone pelting on two sides) किया गया. जिसमें CSP और TI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल (CSP and TI injured) हुए है. मामला खंडवा के दुबे कॉलोनी क्षेत्र की है, जहां एक निजी संपत्ति पर धार्मिक कार्यक्रम करने के दौरान दो समुदाय आमने-सामने हो गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दुबे कॉलोनी क्षेत्र के मुंशी चौक पर एक मकान में धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. घटना की जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. इस दौरान कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया. वही पथराव में CSP पूनमचंद यादव और पदम नगर थाना प्रभारी घायल हो गए है.
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. किसी आम इंसान को कोई चोट नहीं लगी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. माहौल खराब करने वालों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है. किसी को भी शहर का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा.
MP में चर्च पर हमला: प्रार्थना स्थल को जलाने का प्रयास, दीवार पर लिखा- राम, इलाके में पुलिस बल तैनात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक