हर्षराज गुप्ता/खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पाटीदार क्लीनिक के डॉक्टर पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला (attack on doctor with sharp weapon) कर दिया है। डॉक्टर के कान और गर्दन में चोट आई है, जिससे वो लहूलुहान हो गएक्लीनिक में खून के धब्बे बिखरे पड़े हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली गई और आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हमला करने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। डॉक्टर पर हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला करही थाना क्षेत्र का है।

चलते ट्रक में घुसी कार VIDEO: ट्रक ड्राइवर ने अचानक स्पीड ब्रेकर पर लगाया ब्रेक, तो पीछे घुस गई स्कार्पियो, कई घंटों तक फंसा रहा युवक

जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के महेश्वर ब्लॉक करही में पाटीदार क्लीनिक पर प्रैक्टिस करने वाले डॉ. आकाश पाटीदार पर एक युवक ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। युवक ने अज्ञात कारणों के चलते डॉक्टर पर हमला किया है। हमले में डॉक्टर के कान पर 25 टांके लगे है। डॉक्टर की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जहां निजी अस्पताल में डॉक्टर का उपचार जारी है।

MP: बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी गाने पर पिस्टल लहराकर की हवाई फायरिंग, सांसद के प्रतिनिधि का VIDEO VIRAL

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डॉक्टर आकाश पाटीदार पर हमला हुआ है। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल डॉक्टर पर हमला का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus