शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के दशहरा मैदान में रविवार को भीम आर्मी (Bhim Army) अपनी मांगों को लेकर चुनावी साल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रादर्शन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें भीम आर्मी के नेता लोकेंद्र गुर्जर (Lokendra Gurjar) ने कुछ दिन पहले हुए करणी सेना परिवार के बड़े प्रदर्शन का जिक्र करते हुए राजपूतों को लेकर विवादित बयान दिया है।
भीम आर्मी के प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मंच से भीम आर्मी के नेता लोकेंद्र गुर्जर (Lokendra Gurjar) ने प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान (disputed statement) दिया है। ने राजपूत समाज (Rajput) को लेकर विवादित बयान दिया है। पिछले महीने हुए करणी सेना (Karni Sena) परिवार के आंदोलन को लेकर लोकेंद्र गुर्जर ने कहा है कि कुछ दिन मुगलपूत आये थे।
लोकेंद्र ने अपने बयान में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज, ओबीसी समाज, संविधान और बाबा साहब को गाली देने का आरोप लगाया। आगे कहा कि तुम अपनी बहन बेटियों को मुगलों से नहीं बचा पाए, इस देश के मूल निवासियों से क्या लड़ोगे। इसके साथ ही लोकेंद्र गुर्जर ने कहा कि मुगलपुतो में हिम्मत है तो आमने-सामने आए और देखे इस देश के मूल निवासियों के साथ एससी,एसटी ओबीसी की ताकत। हम बताएंगे कि हमारी औकात क्या है और तुम्हारी औकात क्या है।
बता दें, भोपाल के दशहरा मैदान में रविवार भीम आर्मी ने अपनी मांगों को बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। भीम आर्मी (Bhim Army) ने इसका नाम शक्ति प्रशांत सभा रखा। इसमें बड़ी संख्या में दलित, आदिवासी, जयस और पिछड़ा वर्ग समेत करीब 50 हजार ज्यादा लोगों ने भाग लिया। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army founder Chandrashekhar Azad) भी इस सभा में शामिल हुए। उन्होंने हुंकार भरते हुए मप्र विधानसभा चुनाव (MP assembly election) लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक