शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के दशहरा मैदान में रविवार को भीम आर्मी ने चुनावी साल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. भीम आर्मी ने इसका नाम शक्ति प्रशांत सभा रखा. इसमें बड़ी संख्या में दलित, आदिवासी, जयस और पिछड़ा वर्ग समेत करीब 50 हजार ज्यादा लोगों ने भाग लिया. भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army founder Chandrashekhar Azad) ने हुंकार भरते हुए मप्र विधानसभा चुनाव (MP assembly election) लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मप्र में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे.

चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army founder Chandrashekhar Azad) ने सभा के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तो यात्रा का पहला चरण है. आगामी विधानसभा चुनाव तक ऐसी चार-पांच यात्राएं होंगी. हर यात्रा में दोगुने सैलाब के साथ आएंगे. सिर्फ सरकार की घोषणाओं से पेट नहीं भरेगा, हम इनसे थक चुके हैं. हम दलित, पिछड़े, आदिवासी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आगे का कदम सत्ता के लिए होगा. मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर में रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की. उन्‍होंने ऐसी ही घोषणा उज्जैन में 50 लाख रुपए की थी. उन्‍होंने क्यों नहीं दिए अब तक ?

MP: बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी गाने पर पिस्टल लहराकर की हवाई फायरिंग, सांसद के प्रतिनिधि का VIDEO VIRAL

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब हक की लड़ाई सड़क पर नहीं सदन में लड़ी जाएगी. दलित आदिवासी और ओबीसी समाज मध्य प्रदेश में 90 फ़ीसदी है. पूरी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 50 फ़ीसदी ओबीसी समाज फिर 27 फ़ीसदी आरक्षण क्यों ले. हमारे आरक्षण को छीना जा रहा है. जो सत्ता में रहेगा उससे हमारी लड़ाई है.

रेलवे ने बजरंग बली को भेजा नोटिस: लिखा- आपने रेलवे की जमीन पर किया अतिक्रमण, खर्चा वसूलने की दी चेतावनी, अजीबोगरीब फरमान का लेटर वायरल

मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस से हमारी लड़ाई है. करणी सेना का धन्यवाद उनके प्रदर्शन ने हमारे समाज को जगाया. जो काम हम नहीं कर सके, वो करणी सेना ने हमारे लिए किया. आरक्षण के समर्थन सहित 25 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखे गए हैं. अब माना जा रहा है कि भीम आर्मी संगठन 2023 के विधानसभा चुनाव में एक मोर्चा बनाकर चुनाव मैदान में उतर सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus