अंकुर तिवारी,गढ़चिरौली. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है. मुलचेरा गांव में वन विभाग के डिपो में आग लगा दी गई. जिसमें सागौन लकड़ी जलकर खाक हो गया है. वहीं नक्सलियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है।

इस आगजनी की घटना से एक करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही माओवादियों ने गांव में सरकार विरोधी बैनर पोस्टर लगाया गया है.

महाराष्ट्र पुलिस ने गढ़चिरौली में एक मुठभेड़ में करीब 40 माओवादियों को मार गिराया था. जिसका बदला लेने के नाम पर नक्सलियों द्वारा उपद्रव मचाया गया है.वहीं इलाके में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों की तलाश में खोजी अभियान तेज कर दिया गया है.

दूसरी ओर, 25 मई को माओवादियों ने 6 राज्यों में बंद का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बंद बुलाकर गढ़चिरौली मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों को श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_sQXju1QuH4[/embedyt]