गूगल अपने एंड्रोइड यूजर्स को सीक्रेट टैब यानी Incognito Tabs की सुविधा देता है. कई बार क्रोम ब्राउजर पर यूजर कुछ जानकारियों को अपने अकाउंट से सर्च नहीं करना चाहते क्योंकि अकाउंट से सर्च करने पर हिस्ट्री क्लियर ना होने की स्थिति में यह दूसरे यूजर के सामने आ सकता है. ऐसे में गूगल एंड्रोइड यूजर्स को जब भी कोई सीक्रेट टॉपिक के बारे जानकारी लेनी हो तो वह ब्लैक विंडो यानी इंकोगनिटो टैब का ही सहारा लेता है.

Google ने Chrome एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल ही में एक नया फीचर जारी किया है. ये फीचर Incognito टैब यूज करने वालों के काफी काम आएगा. इसकी मदद से Chrome बंद करते समय Incognito टैब को लॉक किया जा सकता है. इससे आपको उसे बंद नहीं करना होगा और दोबारा उस टैब को शुरू से ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. अब यूजर्स चाहें तो स्क्रीनलॉक की तरह ही अपने ब्राउजर में खुला Incognito tab भी लॉक कर पाएंगे. इन टैब्स को फिंगरप्रिंट, फेस ID, पिन या फिर पैटर्न की मदद से लॉक किया जा सकेगा. इनके साथ पर्सनल टैब्स केवल आप ही देख पाएंगे. Read More – वैलेंटाइन डे : वॉट्सएप के इन खास स्टिकर्स से करें अपने प्यार का इजहार…

ऐसे काम करेगा नया गूगल क्रोम फीचर

अगर गूगल क्रोम ब्राउजर ओपेन है और आपने कोई Incognito tab ओपेन किया है तो उसे ऐक्सेस किया जा सकेगा. हालांकि, अगर फोन लॉक किया जाता है तो फौरन Incognito tabs भी लॉक हो जाएंगे. दोबारा फोन अनलॉक करने के बाद टैब्स खोलने के लिए ऑथेंटिकेशन करना होगा. वहीं बाकी पब्लिक टैब्स सभी को दिखते रहेंगे लेकिन Incognito tab का कंटेंट बाकियों को नहीं दिखेगा. Read More – वैलेंटाइन डे : वॉट्सएप के इन खास स्टिकर्स से करें अपने प्यार का इजहार…

इसके अलावा भी गूगल ने कई सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं. कंपनी बताया कि क्रोम को लेकर डेस्कटॉप और मोबाइल पर सेफ्टी जरूर चेक करें. इससे जब आपका पासवर्ड कंप्रमाइज होगा या हार्मफुल एक्सटेंशन के बारे में जानकारी दी जाएगी.