अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को होने वाली बैठक रद्द कर दी है. ट्रंप ने किम जोंग उन को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मैंने यह फ़ैसला उत्तर कोरिया के हाल में आये बेहद नाराज़गी भरे और भड़काऊ बयान के बाद लिया है.

ट्रंप ने कहा मैं आपसे मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था. लेकिन आपके हाल के बयान में ज़ाहिर हुई गंभीर नाराज़गी और शत्रुता को देखते हुए मुझे लगता है कि इस वक़्त ऐसी योजनाबद्ध मुलाकात उचित नहीं.’

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग को चेतावनी देते हुआ कहा, ‘ आप अपनी परमाणु क्षमता की बात करते हैं, लेकिन हमारी क्षमता इतनी शक्तिशाली है कि मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि उसे कभी इस्तेमाल करने का अवसर न आए.’

दरअसल, जब से दोनों नेताओं की बैठक की बात सामने आई है. तभी से अमेरिका ने लगातार नॉर्थ कोरिया पर अपने परमाणु कार्यक्रमों को रोकने का दबाव बनाया. पिछले हफ्ते नॉर्थ कोरिया की ओर से बयान जारी किया गया था कि अगर परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका की तरफ से एकतरफा दबाव बनाया गया, तो बातचीत रद्द भी की जा सकती है.