चैटिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल बेहद कॉमन हो गया है. हर यूजर के पास स्मार्टफोन है तो उसका वॉट्सऐप अकाउंट भी होता ही है. ऐसे में किसी भी यूजर तक पहुंच का सबसे आसान तरीका ही वॉट्सऐप ही है. लेकिन दिक्कत तब होती है, जब आपको बिना इजाजत के कोई भी किसी ग्रुप में एड कर देता है. ये WhatsApp Group आपको वक्त-बेवक्त अनचाहे मैसेज भेजकर परेशान करते रहते हैं. जिससे आपको काम के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. Read More – Valentine’s Day के दिन ही मनाया जाता है मातृ-पितृ पूजन दिवस, जानिए इसकी कहानी …

अनजान यूजर्स को आपको वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने से कैसे रोकें

शुक्र है, एक सेटिंग है जिसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट के प्राइवेसी सेक्शन में बदल सकते हैं जो आपको रैंडम ग्रुप में जोड़े जाने से बचाता है. यह सेटिंग आपको यह तय करने की सुविधा देती है कि कौन आपको ग्रुपों में जोड़ सकता है और, डिफ़ॉल्ट रूप से, सेटिंग ‘सभी’ पर सेट है, जिसका अर्थ है कि आपके फ़ोन नंबर वाला कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप में जोड़ सकता है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सेटिंग में बदलाव करने के बाद भी ग्रुप एडमिन आपको इनवाइट लिंक भेज सकते हैं और आपको ग्रुपों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. Read More – वैलेंटाइन डे : वॉट्सएप के इन खास स्टिकर्स से करें अपने प्यार का इजहार…

रैंडम लोगों द्वारा ग्रुपों में जोड़े जाने से बचने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले वाट्सऐप ओपन करें.
  • राइड साइड में ऊपर की तरफ तीन डॉट पर क्लिक करें.
  • सेटिंग में जाकर अकाउंट पर टैप करें.
  • Privacy में जाकर Group ऑप्शन पर टैप करें.
  • यहां आपको Everyone, My Contacts और My Contacts Except ऑप्शन मिलेगा.
  • इन तीनों में से My Contacts Except ऑप्शन को चुनें.
  • अब यहां उन कॉन्टैक्ट का चुनाव करें, जो आपको ग्रुप में ऐड कर सकेंगे. इनके अलावा आपको और कोई किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा.