रायपुर. केरल में कई मौतों का कारण बने निपाह वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एडवाजरी जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र ने एडवाइजरी जारी करते हुए निपाह वायरस के बारे में विस्तार से बताया है.

इसके लक्षण के बारे में जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, सिर दर्द होता है. संक्रमण की अवधि 4 से 18 दिन होता है. ऐसे मरीज जो बुखार के साथ मानसिक बदलाव अथवा झटके भी आते हैं. एडवायजरी में कहा गया है कि ऐसे मरीजों के सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में भेजा जाए और उपचार में सावधानी बरती जाए.

केरल में हो चुकी है 11 लोगों की मौत, चमगादड़ फैला रहे हैं बीमारी 

परामर्श में सूचना दी गई है कि चमगादड़ , सूअर , कुत्ते , घोड़ों जैसे जानवरों में फैलने वाला निपाह विषाणु जानवरों से मनुष्यों में भी फैल सकता है और इससे कई बार मनुष्यों को गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

बता दें कि केरल में निपाह वायरस से संक्रमित एक और मरीज की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। राज्य उत्तरी हिस्से में फैली इस बीमारी से अब तक 11 लोग दम तोड़ चुके हैं. वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोझिकोड में सार्वजिनक सभाओं पर रोक लगा दी गई है.