धीरज दुबे, कोरबा.  बीती रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से HTPP दर्री स्थित 840 किलो वाट क्षमता वाले मिनी हाइडल प्लांट में सेफ्टी गेट व वॉल के टूट जाने से लाखों लीटर क्यूसेक पानी संयंत्र के भीतर घुस गया.

संयंत्र में कार्य कर रहे हैं मजदूर ,विद्युत कर्मी, अधिकारी समय रहते अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन मशीनें और कुछ वाहनों की जल समाधि हो गयी.  घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम आनन फानन में घटनास्थल पहुंची जहाँ कोई विकल्प होता न देख सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर सभी लोगों का आना जाना बंद कराया गया.

देखिए वीडियो-  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KTmow0HB2CA[/embedyt]