धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) में रुद्राक्ष लेने आए श्रद्धालुओं में महाराष्ट्र (Maharashtra) के 3 वर्षीय बालक की तबीयत खराब होने से अचानक मौत (Death) हो गई। जिला अस्पताल के सूचना पटल पर लगी सूची में 24 घंटे में दो महिलाओं और एक 3 साल के बालक की मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल है।
मृतक बालक का नाम अमोघ भट्ट (3) पिता विनोद भट्ट है, जो कि महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon) का निवासी है। जिले के ग्राम चितावलिया हेमा में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) और शिव पुराण कथा का आज दूसरा दिन है। आज यहां लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु जुटे हैं। बताया गया है कि कल लगभग 10 लाख से अधिक लोग आ गए थे। इसके बाद रुद्राक्ष वितरण स्थल पर बैरिकेड आदि टूट जाने के कारण रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया है और शिव पुराण कथा सभी श्रद्धालु सुन रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारी भीड़ आ जाने के कारण भोपाल इंदौर रोड (Bhopal-Indore Road) पर लगभग 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, लेकिन आज दूसरे दिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो गई है क्योंकि रुद्राक्ष वितरण बंद हो जाने के कारण रुद्राक्ष लेने की आस में सीहोर आए लोग अब वापस जाने लगे हैं। इस समय कुबेरेश्वर धाम में लगभग डेढ़ लाख लोग मौजूद है। अधिकांश लोग यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने और धाम के दर्शन करने के लिए रुके हुए हैं, प्रतिदिन होने वाली शिव पुराण कथा सुनने के लिए भी श्रद्धालु यहां उपस्थित है।
उल्लेखनीय है कि कुबेरेश्वर धाम से रुद्राक्ष लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सीहोर आए थे। जिन्हें बुधवार और गुरुवार को रुद्राक्ष मिला, लेकिन भीड़ अधिक हो जाने के कारण रुद्राक्ष वितरण अभी रोक दिया गया है। बताया गया है कि यहां से मिलने वाले रुद्राक्ष के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। लोगों का ऐसा मानना है कि स्वास्थ्य लाभ के लिए रुद्राक्ष काफी उपयोगी है और धार्मिक दृष्टि से भी उसका काफी महत्व है। लोगों की इस रुद्राक्ष में गहरी आस्था है। इसलिए पूरे देश के कोने-कोने से लोग इस रुद्राक्ष को लेने के लिए कुबेरेश्वर धाम आश्रम लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक