स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाया, और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया, एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 13 रन रन से हरा दिया।
सनराइजर्स ने जीता मैच
मुकाबला बहुत ही हाईवोल्टेज था, क्योंकि दोनों ही टीम को पता था कि जीतने वाली टीम को कहां का टिकट मिलने वाला है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 175 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका, हलांकि सुनील नारायण और क्रिस लिन ने टीम को शुरुआत बड़ी अच्छी दी थी, दोनों की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अपने ही अंदाज में 3.2 ओवर में 40 रन जोड़ दिए थे, इसके बाद नीतीश राणा के साथ ही क्रिस लिन सही साझेदारी कर रहे थे, तब तक तो मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आगे चल रही थी, लेकिन जैसे ही नीतीश राणा रन आउट हुए, उसके बाद स्पिनर्स ने इस मौके को नहीं छोड़ा, और फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, एक ओर राशिद खान की घूमती गेंद और दूसरी ओर से शाकिब अल हसन पूरे कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया, और दनादन विकेट निकालकर पूरी केकेआर की बल्लेबाजी को दबाव में ला दिया, जिससे आखिर तक केकेआर की टीम उबर नहीं सकी, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से क्रिस लिन ने 31 गेंद में 48 रन की पारी खेली, 13 गेंद में 26 रन सुनील नारायण ने बनाए, 20 गेंद में 30 रन शुभमन गिल ने बनाए, कप्तान दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर आउट हो गए, आंन्द्रे रसेल को तो केन विलियम्सन ने अपनी कप्तानी और सटीक फील्डिंग से आउट कर दिया, हलांकि विकेट राशिद खान ने लिया, रसेल ने 3 रन बनाए। और इस तरह से मिडिल ऑर्डर में बैक टू बैक झटके लग जाने से केकेआर की टीम को एक अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी
बात सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की करें तो कमाल की गेंदबाजी, और साथ में कमाल की कप्तानी, क्योंकि गेंदबाजों का इस्तेमाल भी कप्तान केन विलियम्सन ने बहुत ही शानदार तरीके से किया, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, सिद्धार्थ कौल और ब्रेथवेट ने 2-2 विकेट हासिल किए, शाकिब अल हसन ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रिद्धिमान साहा ने 35 रन, शिखर धवन ने 34 रन बनाए, और आखिर में सबसे आक्रामक पारी खेली राशिद खान ने राशिद ने 10 गेंद में नाबाद 34 रन ठोक दिए, जिसमें 4 सिक्सर उड़ाए।
केकेआर की गेंदबाजी
बात केकेआर के गेंदबाजों की करें तो 2 विकेट कुलदीप यादव को मिला, शिवम मावी, सुनील नारायण, पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राशिद खान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, एक तरह से देखा जाए तो इस मैच के असली हीरो राशिद खान ही रहे, बल्लेबाजी में पहले ताबड़तोड़ रन बनाए, जो टीम के टोटल को बड़ा करने में बहुत काम आया, गेंदबाजों में एक अच्छा स्पेल डाला 4 ओवर 19 रन 3 विकेट, जिसमें 3 बड़े बल्लेबाजों के विकेट और फिर फील्ड में बैक टू बैक कैच पकड़ना, नीतिश राणा को रन आउट कर टीम को ब्रेक थ्रू दिलाना क्योंकि मैच वहीं से चेंज हुआ । ऐसे में राशिद खान मैन ऑफ द मैच तो बनते ही हैं।
फाइनल में सनराइजर्स
अब इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है, जहां उसका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से होगा, फाइनल मैच रविवार 27 मई को खेला जाएगा।