राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जहां पशुओं के लिए साल भर में कई तरह के मेले और अलग अलग तरह के आयोजन किए जाते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने पालतू ऊंट, घोड़े के साथ हिस्सा लेते हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखण्ड में लूनी नदी में एक बार फिर घोड़ों की टॉप और ऊंटों के करतब देखने को मिलेगी. 18 मार्च से 01 अप्रेल 2023 तक यहां तिलवाड़ा गांव के लूनी नदी में मल्लीनाथ पशु मेला का आयोजन किया जाएगा.

मेला को देखते हुए इसके लिए प्रशासन ने तैयरियां जोर शोर से शुरू कर दी है. जिसकी बैठक पिछले दिनों सम्पन्न हुई. यह आयोजन करीब 700 साल से हो रहा है, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से पशुपालक तिलवाड़ा के पशु मेले में पहुंचते हैं.

मेला अवधि के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा. मेले के दौरान पशुओं के लिए चारे, पानी और यात्रियों के लिए भी समुचित व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा मेला मैदान की साफ सफाई, झांडियों की कटाई, पशु खेलियों की मरम्मत, मैदान लेवलिंग, यातायात, वाहन पार्किग की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

मल्लीनाथ पशु मेला के लिए रेल गाड़ियों के तिलवाड़ा स्टेशन पर ठहराव, मेले के लिए अतिरिक्त बसें लगाने, एसबीआई बैंक की अस्थाई शाखा और मोबाइल एटीएम लगाने, आर.ओ. प्लान्ट से पेयजल आदि की व्यवस्थाए की जाएगी. मेले के दौरान कन्ट्रोल रूम स्थापित करने और मेला परिसर बालोतरा में मुख्य मार्गो पर तिलवाड़ा मेले के साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है.