रायपुर. एक बार फिर शिक्षाकर्मियों ने संविलियन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार ये शिक्षाकर्मी प्रदेश भर के 90 विधानसभाओं में संकल्प सभा के माध्यम से सरकार से संविलियन की मांग कर रहे है. शिक्षाकर्मियों ने संविलियन के मुद्दे पर सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की है. इसके लिए शिक्षाकर्मियों ने सरकार को 4 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.
साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगो को पूरा करने की घोषणा 4 जून तक नहीं करती है, तो उसके बाद वे संविलियन यात्रा निकालेंगे. इस बात का निर्णय आज की संकल्प सभा में लिया गया.
बतादें कि शिक्षाकर्मियों द्वारा संविलियन की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. कभी धरना प्रदर्शन तो कभी घेराव और कभी महापंचायत के माध्यम से ये शिक्षाकर्मी अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे है, लेकिन उसके बाद भी अब तक सरकार की ओर से उनकी को पूरा नहीं किया गया है. जिसके बाद अब इन शिक्षाकर्मियों ने आज संकल्प सभा का आयोजन किया है साथ आगमी 4 जून के बाद संविलियन यात्रा निकाले जाने की चेतावनी दी है.