रायपुर.  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  ने 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. नतीजों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है और गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने इस साल 12वीं के नतीजों में टॉप किया है. टॉपर मेघना को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं.  परिणाम के बाद यदि बात करें प्रदेश की तो यहां भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. रायपुर जिले में ओवर ऑल हनी अग्रवाल ने टॉप किया है. हनी को  97% अंक प्राप्त हुए हैं. हनी रायपुर की रहने वाली हैं और कॉमर्स विषय लेकर राजधानी के डीपीएस स्कूल में पढ़ती थीं.

यह भी पढ़ें :CBSE 12th result 2018: 12वीं के नतीजे घोषित, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप, SMS के जरिये भी मंगा सकते है मोबाइल पर रिजल्ट

हनी ने बताया कि वो सिर्फ 5 से 6 घंटे ही पढ़ती  थीं. वो आगे सीए बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर और पेरेंट्स को दिया है. बता दें कि हनी के पिता का  नाम सुभाष अग्रवाल है. जो पेशे से बिजनेसमैन हैं. वहीं मां हाउसवाइफ हैं. हनी के इस परिणाम के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. ज्ञात हो कि इस बार परिक्षा में कुल 11,86,306 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस बार 12वीं के परिक्षा परिणाम 83.01% रहे जो पिछले बार से एक प्रतिशत ज्यादा है. पिछले वर्ष परिणाम 82.02 फीसदी रहे थे.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.सीबीएसई रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए हैं.