इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) में 30 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ से हड़कंप मच गया। दरअसल, सभी ग्रामीण फूड पॉइजनिंग (Food Poisining) का शिकार हो गए और उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

मामला जिले के अहमदपुर गांव (Ahmadpur) का है। जानकारी के मुताबिक गांव में ही भांग और खिचड़ी खाने से यह सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। भांग और खिचड़ी खाने से ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इनमें बच्चे, जवान और बुजुर्ग शामिल है।

MP Road Accident में 2 की मौत: अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने तोड़ा दम, 12 से अधिक घायल

वहीं डॉक्टरों ने बताया कि सभी को उल्टी और लूज मोशन (vomiting and loose motion) की शिकायत है। जिनको ज्यादा शिकायत है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिन्हें मामूली उल्दी दस्त है, उन्हें दवाइयां दी जा रही है। फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।

MP में बेखौफ बदमाश: पुरानी रंजिश के चलते शख्स को मारी गोली, 5 राउंड की फायरिंग, आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus