भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar), निवाड़ी (Niwari), झाबुआ (Jhabua), श्योपुर (Sheopur), रीवा जिले (Rewa) में कई लोग सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए। अलग-अलग हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गई, तो वहीं 12 से अधिक लोग घायल (Injured) हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

धार में बाइक चालक की मौत

रेणू अग्रवाल। धार जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत धरमपुरी-मनावर मार्ग पर जिनिंग के पास बाइक (Bike) चालक युवक को वर्मा ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई, हादसे से आक्रोशित भीड़ ने बस (Bus) में आगजनी कर दी। फिलहाल धरमपुरी पुलिस मौके पर मौजूद है।

एमपी सड़क हादसा: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, 3 घायल

वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के शासकीय अस्पताल पहुंचा गया है। हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल धरमपुरी पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

निवाड़ी में साइकिल सवार वृद्ध ने तोड़ा दम

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले में एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल (Bicycle) को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना पृथ्वीपुर के जेर गांव में रात के समय की बताई जा रही है।

झाबुआ में बैंड वाहन को बोलेरो ने मारी टक्कर, 8 घायल

निलेश भानपुरिया, झाबुआ। रतलाम-झाबुआ स्टेट हाईवे क्रमांक 39 मेघनगर तहसील कर्यालय के पास बैंड वाहन (Band vehicle) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बैंड वाहन पलटने से 8 व्यक्ति घायल हो गए। बताया गया कि बोलेरो वाहन (Bolero) ने ओवरटेक के दौरान पीछे से बैंड वाहन को टक्कर मार दी। सभी घायलों का मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। 2 घायालों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र की है। वाहन गुजरात (Gujarat) के दाहोद जिले (Dahod) के आजाद बैंड का बताया जा रहा है। वहीं बैंड मालिक मोहम्मद रईस ने दुर्घटना में 5 लाख का नुकसान बताया है। फिलहाल मेघनगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

श्योपुर में तेज रफ्तार का कहर, पेड़ को तोड़ते हुए दूध डेयरी दुकान में जा घुसा डंपर

अमित शर्मा, श्योपुर। जिले में एक तेज रफ्तार डंपर (Dumper) अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर एक विशाल पेड़ को तोड़ते हुए दूध डेयरी की दुकान में जा घुसा। इससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। डंपर में सवार 4 में से 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मामला श्योपुर सवाई माधोपुर हाईवे के पास का है। जहां रविवार की रात करीब 8:30 बजे श्योपुर से सवाई माधोपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर एक विशाल लिप्टस के पेड़ को तोड़ते हुए मारवाड़ी दूध डेयरी की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि दुकान का शटर बंद था और उसमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।

MP में तीन की मौत: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 लोगों ने तोड़ा दम, 12 से अधिक घायल, सांड गांव से भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण

जिस जगह पर डंपर गुस्सा है उसके ठीक बगल में 33 केवी बिजली लाइन का पोल भी था। अगर डंपर उससे टकरा जाता तो भी बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि यह घटना शहर से सटे हुए इलाके की है, जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने 30 की स्पीड वाले बोर्ड भी लगाए हुए हैं। फिर भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते, जिसकी वजह से इस तरह से हादसे होते रहते हैं।

त्योंथर में सीमेंट से लदा ट्रक पलटा

दुर्गेश गुलशन, त्योंथर(रीवा)। जिले के त्योंथर (Teonthar) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां नेशनल हाइवे 30 के सोहागी पहाड़ में सीमेंट से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक में बुरी तरह से फंसे लोगों को झिरिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

हादसे की खबर कर्मचारियों ने सोहागी थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को त्योंधर के सिविल अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus