बलौदाबाजार. विकास यात्रा में निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह जिले के भठगांव में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भठगांव को तहसील बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसानों को भी बड़ी सौगात देते हुए कहा कि अब 7500 यूनिट बिजली खपत के बाद फ्लैट रेट में पाने का विकल्प दिया जा रहा है. एक से अधिक 5 हार्स पंप वाले किसन अब फ्लैट रेट पर भुगतान कर सकते हैं. ये किसानों की पुरानी मांग थी जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा कर प्रदेश के अन्नदाताओं को सौगात दी है.
सीएम रमन ने कहा 1700 करोड़ रुपए बोनस बांटने निकला हूं. आपके घर पहुंचने से पहले आपके खाते में बोनस पहुंच जाएगा. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. जबकी बोनस उठाने में कांग्रेस के लोग ही सबसे आगे रहते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को मैं पवित्र क्षेत्र मानता हूं. जिस जिले में गिरौदपुरी और सोनाखान है यहां आता हूं तो एक सम्मान का भाव रहता है.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए बताया कि लोगों को अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी. इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार जल्द 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर लोगों की कई मांगों को पूरा किया.