रायपुर. दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी की वजह से कांग्रेस नेताओं को रायपुर लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इस फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान से भेज दिया गया है. वहीं इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण रायपुर एअरपोर्ट पर रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद फ्लाइट कैंसिल, Indigo ने यात्रियों से मांगी माफी, दूसरे विमान से किया रवाना…

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रायपुर जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे. तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया. पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेसी धरने पर बैठ गए. कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है. विमान कंपनी फ्लाइट रिशेड्यूल कर रही है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

वहीं फ्लाइट कैंसिल होने के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि, एक यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-रायपुर फ्लाइट से नीचे उतारा गया है. इसके बाद कुछ और यात्रियों ने नीचे उतरने का फैसला किया. हम अथॉरिटी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. फ्लाइट में देरी हुई है, इसके लिए हम यात्रियों से माफी मांगते हैं. इंडिगो ने फ्लाइट को रद्द कर दिया है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा गया.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : रायपुर आ रहे पवन खेड़ा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, कांग्रेस का आरोप – अधिवेशन को बाधित करने का प्रयास कर रही मोदी सरकार

एयरपोर्ट पर रोकने पर पवन खेड़ा बोले- नियम, कानून अता-पता नहीं, जयराम रमेश ने कहा- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही, धरने पर बैठे कांग्रेसी

छत्तीसगढ़ को मिला नया राज्यपाल : बिश्वभूषण हरिचंदन ने ली राज्यपाल पद की शपथ, पांच बार रह चुके हैं विधायक, जानिए उनका जीवन परिचय…

कांग्रेस का आरोप, भीड़ बुलाने पैसा बांट रही भाजपा : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रदेशभर में चल रहा BJP का प्रदर्शन, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पैसा बांटने का VIDEO…