रायपुर.  स्लिम एन्ड साइन मारवाड़ महोत्सव का रविवार समापन हो गया. इस मौके पर महापौर प्रमोद दुबे,आयोजन के सरंक्षक योगेश अग्रवाल, लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमैन नमित जैन सहित कई संगठन के पदाधिकारी  मौजद थे.तीन दिनों तक चलने वालो इस महोत्सव में मारवाड़ी संस्कृति की झलक साफ तौर पर देखने को मिली.

वहीं आज समापन के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रैम्प वॉक का भी आयोजन हुआ. जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लुफ्त उठाया. साथ ही इस महोत्सव में सहयोग करने वाले अलग-अलग संगठनों के लोगों को सम्मानित किया गया.

 

इसके आलावा इन तीन दिनों तक कई फोक डांस,कोकिंग,मेहंदी सहित कई प्रकार कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया. इस महोत्सव की खाशियत की बात करें तो राजस्थान से आये 30 हलवाइयों द्वारा बनाये गए पकवान आकर्षण का केंद्र रहे. कार्यक्रम में पहुंचे महापौर प्रमोद दुबे ने आयोजकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, आयोजकों कि सभी समाज को जोड़कर रखने कि सोच ने इस महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया है.

वहीं पूरे आयोजन के रुपरेखा तैयार करने वाले यासीन खान ने बताया कि, कई संगठनों कि सहयोग कि बदौलत यह महोत्सव हो रहा है. हमारा उद्देश्य है कि सभी समाज कि संस्कृति और परंपरा से लोगों को अवगत करायें. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में  छत्तीसगढ़ी महोत्सव,बंगाली महोत्सव का भी आयोजन होगा. साथ ही आयोजककर्ताओं ने लगातार कवरेज के लिए स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम का आभार भी जताया.

आपको बता दें कि राजधानी के अम्बुजा मॉल में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था जिसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम.डॉट कॉम था.