रायपुर. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. ये महिलाएं है मीना निर्मलकर, सारागांव, उर्मिला सिन्हा, मांढर , विमला टंडन, नेवडी की रहने वाली हैं. प्रधानमंत्री से इनकी बात कलेक्टोरेट के एनआईसी में हुई. करीब 6 मिनट तक चर्चा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि देश में एलपीजी गैस की शुरुआत आज़ादी के बाद हो गयी थी लेकिन 2014 तक 13 करोड़ परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचा था. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष में ही हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए है. जितना काम 60-70 वर्ष में हुआ उतना हमने सिर्फ चार वर्षों में कर दिया.
“हम दुआ करते हैं आपकी ही सरकार आए”
अनंतनाग से उज्जवला योजना की लाभार्थी मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से कहा कि रमजान के महीने में हम बहुत सी चीजें तैयार करनी पड़ती है. उज्ज्वला योजना से हमें इससे राहत मिली है. मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि हम दुआ करेंगे आपकी सरकार ही आए. पीएम मोदी ने कहा कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही रहे ताकि हम गरीब का भला कर सके. महिलाओं ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है सुबह हम नमाज पढ़ते हैं और दुआ करेंगे की हर साल आपकी ही सरकार आए.
क्या है उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल रही है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है।