लखनऊ. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यूपी में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहा पर जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान AAP कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए हुए दिखे. प्रदर्शन के दौरान मौजूद भारी पुलिस बल ने नारेबाजी कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया. वहीं बचे हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और मनीष सिसोदिया को रिहा करने को लेकर नारेबाजी करते रहे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा.
इसे भी पढ़ें – Big News : मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, 4 मार्च तक CBI रिमांड में भेजा
बता दें कि है कि शराब घोटाला मामले में रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को निर्दोष बताया था. मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में रॉउज एवन्यू कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. सिसोदिया को 4 मार्च तक की सीबीआई रिमांड में भेजा गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक