शशि देवांगन,राजनांदगांव. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें से एक नक्सली कमांडर बताया जा रहा है. यह मुठभेड़ जिले के बोरतालाब थाना अंतर्गत चंदियाडोंगरी के जंगल में हुई है. मारे गये नक्सलियों पर पुलिस ने लाखो रूपये का इनाम रखा था. इस कार्रवाई को जिला पुलिस बल द्वारा अंजाम दिया गया है.
बातदें कि जिला पुलिस बल सर्चिंग के लिए चंदियाडोंगरी के जंगलों में निकली हुई थी, तभी उन पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा सम्हाला और नक्सलियों पर हमला बोल दिया. करीब एक घंटे चले इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने जिन नक्सलियों को मार गिराया है उसमें चंद्रपुर महाराष्ट्र का रहना वाला इनामी नक्सल कमांडर आजाद भी शाामिल था. जो कि दर्रेकसा एलओएस डिविजन का कमांडर था. इस पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा था. इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी नक्सल वाय पी सिंह ने की है.