Home Loan Rates Hikes: आपके होम लोन की ईएमआई महंगी हो गई है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आवास ऋण एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी उधारी दर में 25 आधार अंक यानी 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है. होम लोन की दरों में बढ़ोतरी 1 मार्च 2023 से लागू होगी.

एचडीएफसी ने 9वीं बार ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. HDFC ने अपने बयान में कहा, HDFC ने हाउसिंग लोन पर अपना रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ाने का फैसला किया है. एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) में 325 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई है, जो 1 मार्च, 2023 से लागू मानी जाएगी. HDFC का घोषित होम लोन लेने की सोच रहे लोगों को ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी.

साथ ही जिन लोगों ने पहले से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से होम लोन लिया हुआ है, उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी. एचडीएफसी के रेट हाइक के ऐलान के बाद होम लोन की ब्याज दरें 9.25 फीसदी से शुरू हो जाएंगी. जिन ग्राहकों का सिबिल क्रेडिट स्कोर 760 से ज्यादा है, उन्हें बैंक विशेष ऑफर के तहत 8.70 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है. यह योजना 31 मार्च 2023 तक है.

20 लाख रुपये का होम लोन

20 लाख रुपए के होम लोन पर 20 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर पर 17,995 रुपए की ईएमआई देनी थी, लेकिन होम लोन की दर 9.25 फीसदी होने के बाद ईएमआई बढ़कर 18,317 रुपये हो जाएगी. 30 लाख रुपए का होम लोन 15 साल के लिए लेने पर 30428 रुपए की ईएमआई 9 फीसदी की दर से चुकानी होगी, लेकिन एचडीएफसी की ब्याज दरें बढ़ने के बाद नई दरें 9.25 फीसदी होंगी और इस पर 30,876 रुपये की ईएमआई देनी होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक