प्रयागराज. Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का मॉडल और इस पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश होगी. इसके लिए स्टॉल तैयार किया जा रहा है. जिसमें 13 जनवरी को मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा.

स्टॉल पर दुनियाभर के लोगों को फिल्म सिटी की भव्यता और इसकी विशेषताओं की जानकारी मिलेगी. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी और आधुनिक फिल्म सिटी होगी. 21 देशों का भ्रमण करने के बाद इसका नक्शा तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में ब्रह्मा जी ने किया था प्रथम यज्ञ, संगम की हर लहर में बसी आस्था… आइए चलें महाकुंभ

परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने बताया कि इस फिल्म सिटी की विशेषताओं को अब दुनिया जानेगी. पूरी तरह से तैयार फिल्म सिटी का मॉडल और रिपोर्ट पहली बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में प्रदर्शित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: ढाई हजार साल पुरानी कलाकृतियों को देख पाएंगे श्रद्धालु, जानिए क्या है संस्कृति विभाग का विजन