संतोष राजपूत,डोंगरगढ़. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर देखने को मिला है. धर्म नगरी के घरों की छतों पर काला झंड़ा टांग लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए बिजली कनेक्शन लगाये जाने की मांग की थी. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम प्रमुखता के साथ उठाया था.
जिसके बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल, एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने अटल आवास की स्थिति का जायजा लिया साथ ही गुरुवार तक बिजली कनेक्शन लगाने की बात करते हुए काले झण्डे घरों से निकलवा दिए.
लेकिन इस बीच मामले में एक नया मोड़ आ गया है. क्योंकि गरीबो को राहत पहुंचाने पहुंचा यह बिजली विभाग का अमला इन्हें स्थाई कनेक्शन की जगह अस्थायी(टीसी) कनेक्शन लगाने जा रहा है. इसके लिए संबंधित अधिकारी द्वारा आदेश भी पारित कर दिया गया है. जिसने वहां रहने गरीब लोगों को कुछ पल की खुशी तो दिया पर उससे ज्यादा टीसी कनेक्शन के बिल के बारे में सोच वे लोग फिर दुखी हो गये. क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी यह भूल गए कि यहा गरीब मजदूर रहते है, जो दिन भर की मशक्कत कर चंद पैसे कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, ऐसे में ये लोग टीसी कनेक्शन के अतिरिक्त बिल का भुगतान कैसे कर पायेंगे.
क्षेत्रीयजनों का कहना है कि हमने बिजली विभाग से स्थायी कनेक्शन की मांगा थी, लेकिन उन्होंने हमें टीसी कनेक्शन देने का आश्वासन दे दिया है. जिसका बिल सामान्य दर से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा यानि लगभग सात रुपये प्रति यूनिट के आस पास आयेगा.
जब इस विषय मे हमने अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल से बात की गई, तो उनका कहना था कि अटल आवास में रहने वाले कुछ लोगों को अभी आवास आवंटित नहीं हुआ है. जिसके चलते उन्हें अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. जब आवास आवंटन हो जाएगा तभी उनको स्थायी कनेक्शन दिया जा सकेंगा.
अटल आवास में रहने लोग वाले दोबारा समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल से मिलने कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन चंदेल से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी है. निवासियों ने मांग की है कि हमें जल्द से जल्द आवास आबंटित कर स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाय. नहीं तो उन्हें अपनी मांगो को पूरा करने के लिए दोबारा आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
बता दें कि यहां करीब 60 घर ऐसे है जो पिछले पांच सालों से बिजली कनेक्शन सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, लेकिन इसके बाद भी जब प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी, तो इन लोगों ने अपने घरों की छत पर काला झंडा टांग विरोध शुरू कर दिया.
ये खबर भी पपढ़ें…धर्म नगरी के घरों की छतों पर काला झंडा टांग लोगों ने जताया आक्रोश, रखी शासन-प्रशासन के सामने यह मांग