अंकुर तिवारी,रांची. झारखंड में एनआईए ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन नक्सलियों को बोकारो से गिरफ्तार किया है. इनके पास से अधिकारियों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. जिसमें 11-303 राइफल, 1-315 राइफल, कारबाइन-1, पिस्टल -1,डीबीबीएल-1,आईडी-1, डेटोनेटर समते 3 लाख रुपए नगद है. एनआईए का नक्सलियों के खिलाफ ये एक बड़ा ऑपरेशन था, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. फिलहार पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है.
सीपीआइ माओवादियों के दो सदस्यों से पूछताछ जारी
इधर गिरिडीह के डुमरी थाने में दर्ज एक मामले में एनआइए ने सीपीआइ माओवादियों के दो सदस्यों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. बता दें कि यह वही कांड है, जिसमें पुलिस ने 16 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 1125 आधार कार्ड, 60 एटीएम व 200 बैंक खाते मिले थे.
जिन 2 नक्सलियों को रिमांड पर लिया गया है, उनमें महावीर मांझी उर्फ चारलीस और सुनील मांझी उर्फ चोपा शामिल हैं. दोनों से एनआइए की टीम पांच दिन और पूछताछ करेगी. इन पर खिलाफ एकमत होकर युद्ध के लिए योजना बनाने, षडयंत्र करने, देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने आदि का आरोप है.
3 नक्सलियों को किया गया ढेर
गौरतलब है कि झारखंड के कई नक्सल प्रभावित इलाकों में इनके हमले पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गए हैं. और पुलिस ने मंगलवार को बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर पलामू जिले के तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था, जबकि दो को गिरफ्तार किया था।