रायपुर.  राजधानी रायपुर के साईं बाबा हॉस्पिटल में लिफ्ट बंद होने और लिफ्ट में ही महिला का प्रसव होने की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ देर के लिए तकनीकी कारण से बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी,जिसके चलते लिफ्ट भी करीब 10 मिनट तक रुकी रही. हालांकि इस दौरान अस्पातल प्रबंधन ने जिस कुशलता का परिचय दिया उससे इस तकनीकी बाधा का किसी मरीज पर बुरा असर नहीं पड़ा. प्रबंधन का कहना है कि जिस वक्त ये खराबी हुई उसके कुछ देर बाद ही लिफ्ट में जितने लोग सवार थे सभी को तत्काल बाहर निकाल लिया गया था.

अस्पताल प्रबंधन ने उस खबर को सिरे से खारिज किया है कि इस दौरान लिफ्ट में किसी महिला की डिलीवरी हुई है. प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर में डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को रूम में शिफ्ट किया जा रहा था. लिफ्ट बंद हुई तो लिफ्ट का लॉक खोलकर उन्हें तत्काल वीआईपी रूम में शिफ्ट कर दिया गया. दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. महिला के पति ने भी अस्पताल प्रबंधन की बातों का समर्थन किया है. और लिफ्ट में डिलीवरी की बात को नकारा है.