उत्तर प्रदेश के महराजगंज में कस्टम विभाग ने छापेमारी कार्रवाई की है. इस दौरान 15 लाख का विदेशी मक्का और पोस्ता दाना बरामद किया है.

पूरा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के गेरमा चौराहे के पास का है. यहां एक गोदाम में कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी मक्का और पोस्ता दाना बरामद किया है.जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

बता दें कि बरामद किया गया माल तस्करी के जरिए नेपाल से लाई गई थी. जिसे भारत के विभिन्न शहरों में भेजा जाना था. कस्टम विभाग ने माल बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नेपाल से मक्का एवं पोस्ता दाना की एक बड़ी खेप तस्करी के जरिए लाई गई है. उस खेप को लाकर एक गोदाम में जमा किया गया है.

दरअसल, तस्कर भारत के किसी अन्य जगह पर भेजने की तैयारी में हैं. तभी इस बात की सूचना कस्टम विभाग को मिली. इसके बाद कस्टम विभाग ने एक टीम बनाकर गोदाम पर छापा मारा. यहां टीम ने बोरियों में भरा माल देखा तो चकित रह गई.

कस्टम विभाग ने माल को अपने कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में कस्टम के अधिकारियों ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया माल विदेशी है, इसकी कीमत लगभग 15 लाख आंकी जा रही है. माल को जब्त करके सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 2 मासूम को खाने-पीने का लालच देकर की दरिंदगी, सलाखों के पीछे पहुंचा वहशी पड़ोसी, ये है पूरा मामला…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक