रमेश बत्रा. तिल्दा-नेवरा. अपने ही खेतों में लहलहाती फसलों के बीच एक पेड़ पर फंदा डालकर एक किसान ने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुँची. शव उतारकर पंचनामा के बाद शव को शवगृह में सुरक्षित रखा गया है.
किसान का नाम विजय निषाद बताया जा रहा है. किसान की उम्र लगभग 40 वर्ष है. किसान के आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.