रायपुर. अजीत जोगी को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी है. जोगी को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट से सीधे अजीत जोगी को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत को लेकर ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. मेडिकल बुलेटिन में जोगी की तबियत को स्थिर बताया गया है. गौरतलब है कि आज देर शाम बाद अजीत जोगी की सेहत अचानक बिगड़ गई थी. सांस संबंधी दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
अजीत जोगी की तबियत को लेकर उनके बेटे अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि अजीत जोगी की हालत अब सामान्य है. यह प्रदेश की जनता की दुआओं को असर है. परिवार ने उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाने का फैसला लिया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल के डाॅक्टरों ने उनकी बेहतर देखभाल की है. अजीत जोगी दवाओं से नहीं बल्कि दुआओं से बचते हैं.