सुरेंद्र जैन,धरसीवां. राजधानी से सटे धरसीवां के कूँरा नगर पंचायत से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने एक नाबालिग की अस्मत लूट ली है. जानकारी के मुताबिक आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ 27 मई को  लेकर फरार हो गया था. लेकिन जब किशोरी  उस दिन घर नहीं लौटी तो पीड़िता के घर वालों ने 28 मई को  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को यह जानकारी मिली कि भूपेंद्र इसी इलाके में काम करने आता था. और उसे एक दो बार पीड़िता के साथ बात करते हुए भी देखा गया. इसी दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि ये युवक भिलाई के चरौदा का रहने वाला है. इसी आधार पर पुलिस ने 29 मई को भूपेंद्र के घर में दबिश दी. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

.

पुलिस ने बताया कि युवक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था और 2 दिन तक लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा. फिलहाल पुलिस ने भूपेंद्र के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ में जुटी है.