दिल्ली. बॉलीवुड एक एक्ट्रेस को एक बच्चें ने गले लगाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद ‘भाईजान’ ने एक पैतरा आजमाते हुए उस बच्चे एक्ट्रेस से गले मिलने के लिए मजबूर कर दिया. जिसके बाद बच्चे ने अनमने मन से एक्ट्रेस को गले लगाया.
यह दृश्य कलर्स पर शुरू हुए नए डांस शो ‘डांस दीवाने’ का है. जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’के प्रमोशन के लिए सलमान खान सहित उनकी पूरी स्टार कास्ट पहुंची हुई थी. साथ ही माधुरी दीक्षित भी यहां पहुंची. इस शो के दौरान ही फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन ने एक क्यूट बच्चे से गले मिलने के की इच्छा जाहिर की. लेकिन बच्चे ने जैकलीन से गले मिलने से सीधे इनकार कर दिया. बच्चे ने कहा मूड नहीं है, जिस पर सलमान खड़े हुए और जैकलीन का हाथ पकड़ कर स्टेज तक ले गए. इसके बाद बच्चे को गले मिलने के लिए कहा,जिसके बाद बच्चे ने अनमने मन से जैकलीन को गले लगाया.
वीडियो इतना फनी है कि इस वीडियो को अभी तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. जैकलीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बच्चे मुझे पसंद करते हैं, लेकिन यह बच्चा कुछ अलग ही था. आखिरकार मैंने गले मिल ही लिया.’
बता दे कि ‘रेस 3’ न सिर्फ सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस की दूसरी फिल्म है बल्कि यह उनकी दूसरी ईद रिलीज भी होगी. ‘रेस 3’ में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन, अनिल कपूर, डेसी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. रेमो डिसूजा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
देखिये वीडियो-
https://www.instagram.com/p/BjUoOc-nbRf/?taken-by=jacquelinef143