लवन. मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा के तहत आज कसडोल इलाके के लवन में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा विकास यात्रा का विरोध कर रहे कांग्रेसी स्काई योजना के तहत बंटने वाले स्मार्ट फोन के लिए अभी से आपाधापी कर रहे हैं. फार्म के लिए छीना झपटी की स्थिति बना दिए हैं. इस पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा धैर्य रखिए सबको योजना का लाभ मिलेगा. हमारी सरकार पार्टी देखकर लोगों को लाभ नहीं देती, हमारी योजना सबके विकास में है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने इसी तरह सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने अपने 60 साल के राज में कभी 1 रुपए किलो चावल दिया, क्या कभी इलाज के लिए आर्थिक मदद दी. सभा ने जब इसका जवाब नहीं में दिया, तब मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 1 रुपए में चावल दिया साथ ही स्मार्ट कार्ड के जरिए 50 हजार तक की राशि इलाज के लिए दी जा रही है. सीएम ने कहा कांग्रेस ने सिर्फ नारेबाजी की है गरीबी हटाना है, लेकिन काम कुछ नहीं किया है. एक तरफ कांग्रेस बोनस देना होगा का नारा लगाती है और अब मैं बोनस बांटने निकला हूं तो विकास यात्रा का विरोध कर रहे हैं.
स्थानीय विधायक की तारीफ
मुख्यमंत्री ने कहा आपने गौरीशंकर अग्रवाल को विधायक बनाया वे विधानसभा के अध्यक्ष हैं ये कसडोल का सम्मान है, लवन का सम्मान है. मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा विकास किसको कहते हैं, ये कसडोल और लवन में आकर देखें समझ में आ जाएगा विकास क्या होता है. नया जिला बनने का सबसे ज्यादा फायदा आपको हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के दिन में भरे हुए लबालब तालाब ये हैं विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का कमाल
किसानों को सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को एक सिंचाई पम्प पर वर्तमान में 7500 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। अब किसान इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर फ्लैट रेट में भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा- प्रथम सिंचाई पम्प के साथ किसानों को अपने अन्य सिंचाई पम्पों, पांच हार्स पावर से ज्यादा क्षमता के सिंचाई पम्पों पर भी, बिजली बिल का भुगतान फ्लैट रेट पर करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने सिंचाई पम्पों को बिजली कनेक्शन देने के लिए एक लाख रूपए तक के अनुदान की सुविधा फिर से प्रारंभ करने की घोषणा दो दिन पहले कर दी गई है। यह सुविधा कुछ समय के लिए बंद हो गई थी। प्रदेश के चार लाख से ज्यादा सिंचाई पम्प धारक किसानों को मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ मिलेगा .
आने वाले समय में लवन को तहसील का दर्जा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इस गर्मी में विकास से जुड़ने आए हैं रमन सिंह से जुड़ने आए हैं. उन्होंने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने ऐतिहासिक काम किया है. हम आने वाले समय में लवन को तहसील का दर्जा देंगे.