हेमंत शर्मा,रायपुर. संविलियन पर सीएम के सकारात्मक बयान के बाद शिक्षाकर्मियों की उम्मीदें बढ़ गई है. गढ़कलेवा पहुँचे शिक्षाकर्मियों ने विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी व्यक्त की है. शिक्षाकर्मियों के प्रांतीय नेता वीरेन्द्र दुबे ने कहा कि ‘हम जीत के करीब हैं. शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर भरोसा जताया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर कहा है कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर सरकार गंभीर है, मुख्य सचिव की रिपोर्ट आते ही इसका हल निकाल लिया जाएगा. गौरतलब है मुख्यमंत्री ने कल भी शिक्षाकर्मियों से घैर्य रखने की अपील की थी. कहा था जल्द उन्हें सम्मानजनक समाधान मिलेगा.

कल ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में कैबिनेट ने शिक्षाकर्मियों को संविलियन की सौगात दी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में इसको लेकर उम्मीद बढ़ गई है. प्रदेश कई संगठनों द्वारा लगातार हड़ताल करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कहा गर्मी का मौसम हड़ताल और प्रोटेस्ट का है क्योंकि ये चुनावी वर्ष है ।