होली आने को अब कुछ ही समय बचा हैं. होली आते-आते सभी का मन इस तरह हो जाता है कि कब होली आये और रंग गुलाल खेलने को मिले. रंग गुलाल से खेलने में मजा तो बहुत आता हैं, लेकिन यह गुलाल बालों के लिए सजा भी बन जाता हैं. जिससे Hair में रूखापन कि समस्या पैदा हो जाती हैं. जिसका निदान करना बहुत जरूरी होता हैं. नहीं तो बालों के टूटने कि समस्या होने लगती हैं. होली के दिनों में Hair को रूखापन से बचाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपाय. आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में.

अंडे का पैक

अंडे की जर्दी, बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें मौजूद प्रोटीन Hair को पोषण देता है. इसके लिए दो अंडे लें और उन्हे तोड़ लें. अच्छी तरह फेंट लें, इसमें एक चम्मच शहद और दही मिला लें. अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद इसे बालों में लगाएं. बाद में, ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू कर लें. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …

सीसम ऑइल

आप घर में सीसम ऑइल में नींबू का रस मिलाकर बालों और स्कैल्प पर आधा घंटा लगा कर रखें. बाद में गर्म पानी में एक टॉवेल को भिगो कर इसमें अपने Hair को लपेट लें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

शहद

सेहत पर शहद के फायदों के बारे में तो हमें जानकारी है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि Hair को सिल्की और हेल्दी बनाने में शहद का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए दो कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे बालों पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें. आधा घंटे बाद अच्छी तरह धो लें. आपके बाल नरम और स्मूथ हो जाएंगे.

मेयोनिज

मेयोनिज का प्रयोग करने के लिए इसकी मोटी परत लेकर गीले बालों में मालिश करें. मालिश के एक घंटे के लिए शावर कैप से बालों को ढक लें. एक घंटे बाद Hair को शैम्पू की मदद से गुनगुने पानी से धो लें. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …

बेसन पैक

रूखे बालों के लिए बेसन का पैक काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक कप कच्चा दूध या नारियल दूध लें. इसमें दो-तीन चम्मच बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को Hair पर अच्छी तरह लगाएं. 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. बाद में पानी और उसके बाद शैम्पू से इसे धो लें.

दूध

रूखे बालों को मुलायम करने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर रुई के फाहे से बालों की जड़ों और बालों में लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो दें.

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसी औषधि है जिसका प्रयोग त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है इसका प्रयोग बालों से रूखापन दूर करने के लिए भी किया जा सकता है. बाल धोने से एक घंटे पूर्व इस जेल को आपने बालों में लगाएं और फिर बाल धो दें. ऐसा सप्ताह में दो बार करें इससे आपके बालों का रुखा पन दूर होगा और वे चमकदार बनेंगे.