कवर्धा. सीएम रमन सिंह की  विकास यात्रा आज उनके गृह जिले कवर्धा के सहसपुर – लोहारा पहुंची. इस दौरान सीएम ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि ये स्वागत मेरे  लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनाने में इस क्षेत्र का विशेष योगदान है. जिसके लिए मैं यहां की जनता का सदैव आभारी रहूंगा. लोहारा की मिट्टी मेरे लिए चंदन के समान है.

रमन सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेसी आज विकास ढूंढने निकले हैं. उन्हें विकास देखना है तो वो कवर्धा का विकास देखें उन्हें विकास मिल जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये कांग्रेस के लोग बड़े चतुर हैं, जैसे ही बोनस खाता में ट्रांसफर होगा ये सबसे पहले निकालेंगे.

सीएम ने इसी दौरान अभिवाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा मैं जब विधायक था तब मैंने मांग की थी दिग्विजय जी इस क्षेत्र में रोड़ बनावा दीजिए पर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी. उनसे बेहतर तो आज सरपंच काम कर रहे हैं. जिसकी बदौलत यहां की रोड़ अब बेहतर हो सकी है.

रेंगाखार को बनाया जाएगा तहसील

रमन सिंह ने आगे कहा कि ये तो विकास का ट्रेलर है, अभी फिल्म देखना बाकी है. अगर फिल्म देखना है तो आप 2018 से 2022 में देखिएगा विकास. मुख्यमंत्री ने कहा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले चार महीने में इस इलाके में हर घर तक बिजली पहुंचा दी जाएगी. सीएम ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणा की जिसमें उन्होंने लोहार ब्लाक के रेंगाखार को तहसील बनाने समेत पूरे इलाके में 4 महीने के अंदर विद्युतीकरण करने की घोषणा शामिल है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां दो सौ करोड़ 99 लाख रुपए के 162 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इनमें 63 करोड़ 39 लाख रुपए के 79 कार्यों का लोकार्पण और 137 करोड़ 60 लाख रुपए के 83 कार्यों का शिलान्यास-भूमि पूजन शामिल है. इस दौरान 42 हजार 666 हितग्राहियों को चार करोड़ 28 लाख 46 हजार रुपए की लागत के सामग्रियों का वितरण भी किया गया.