रायपुर. अजीत जोगी की शीघ्र स्वास्थ्य कामना को लेकर विधायक, पदाधिकारी व जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोगी समर्थकों ने आकाशवाणी स्थित काली माता मंदिर में हवन-पूजन किया. साथ ही बंजारी चौक वाले बाबा की मजार पर जाकर जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए इबादत की एवं मन्नत की चादर चढ़ाई एव फीता बांधकर मन्नत मांगी. जेसीसी प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि अजीत जोगी जी मेदान्ता अस्पताल, गुड़गांव में जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नरेश त्रेहान, मेदान्ता अस्पताल के क्रिटीकल केयर युनिट के निदेशक डा. यतीन मेहता और उनकी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट्स सामान्य हैं. वे पूरी तरह सचेत और सजग हैं अतः उन्हें वेन्टीलेटर सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. सेकण्डरी इन्फेक्शन से जोगी को सुरक्षित करने के लिए अस्पताल द्वारा सभी आगन्तुकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. अगले 24 घन्टों में मेदान्ता अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों द्वारा जोगी की चिकित्सकीय जांच की जायेगी.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने आगे बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया सहित अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने विधायक रेणु जोगी को फोन कर अजीत जोगी की कुशलक्षेम जानी व उनसे चर्चा की.
काली माता को किये पूजन-हवन में प्रमुख रूप से विधायक आर.के. राय, पूर्व विधायक परेश बागबहारा, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, संजीव अग्रवाल, नितिन भंसाली, योगेश तिवारी, प्रदेश युवा अध्यक्ष विनोद तिवारी, शहर अध्यक्ष डा. ओम प्रकाश देवांगन, सूर्यकान्त तिवारी, पार्षद इन्द्रजीत सिंह राजपूत, प्रमोद झा, इस्माईल अहमद, प्रदीप साहू, आसिफ मेमन, सुनंद बिश्वास, वरूण चटर्जी, दीपक जायसवाल, पी.के. सरावगी, संजय शुक्ला, परेश दवे, रेणु देवांगन, सुनील अग्रवाल, प्रवीण डे उपस्थित थे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज मजार पर चादर चढ़ाई जिसमें प्रमुख रूप से विधायक आर.के. राय, मीडिया अध्यक्ष, इकबाल अहमद रिजवी, इस्माईल अहमद, आसिफ मेनन, फिरोज चिश्ती, वाहिद खान, कंजा भाई, सैय्यद उमैर सहित मुस्लिम समाज के अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.