रायपुर. अजीत जोगी की तबीयत में अब सुधार हो रहा है और उनके सभी शारीरिक मापदंड सुचारू रूप से पूरी तरह सचेत और सजग हैं. ये जानकारी मेदांता अस्पातल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी है. उन्होंने बताया है कि ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.

निमोनिया ठीक होने के उपरान्त सी टी स्कैन एवम एक्स रे की रिपोर्ट सामान्य होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाकर सामान्य सांस लेने की प्रक्रिया पर स्थान्तरित किया गया है. आपको बता दें कि मंगलवार को अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. सांस संबंधी दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

इसी के मद्दनेजर बीती रात को उन्हें गुडगांव के मेंदाता अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया था. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि आज सुबह भी अस्पताल प्रबंधन ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया था. जिसमें बताया गया था आजीत जोगी की हालत स्थिर है.