Raipur News: आजाद चौक थाना क्षेत्र के समता कालोनी में पिछले दिनों कैंची से वार कर सीए के बेटे प्रियांशु अग्रवाल की हत्या के मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग अग्रवाल समाज ने की है. समाज के लोग बड़ी संख्या में 6 मार्च को मौन रैली निकालेंगे. ये रैली सुबह 10 बजे अग्रसेन भवन से एसएसपी ऑफिस के लिए निकलेगी.
हालांकि पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग ने मृतक प्रियांशु अग्रवाल को दो हजार रुपये दिए थे. पैसे वसूलने की जिम्मेदारी रोहित को मिली थी. गुरुवार को पहले दोपहर में प्रियांशु को रोककर नाबालिग और रोहित यादव ने पैसे की मांग की थी. मना करने पर मृतक की पिटाई भी की थी. जिसके बाद शाम को फिर रोहित ने कैंची मारकर हत्या कर दी.
मौन रैली के संबंध में अग्रवाल समाज के विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रियांशु अग्रवाल की हत्या के अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के तमाम लोग अग्रसेन भवन से मौन रैली निकालकर एसएसपी ऑफिस तक जाएंगे. वहीं एसएसपी से शहर के विभिन्न इलाकों में गुट बनाकर हो रही अड्डेबाजी को रोकने और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अपील भी पुलिस से करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- छात्र संघ चुनाव: इंदौर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान, बोले- मसौदा तैयार
- Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, भजनलाल सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, दिसंबर महीने की पहली तारीख को लगा महंगाई का झटका, रायपुर से मुंबई तक अब ये नया रेट
- मध्यप्रदेश में 7 नए वन स्टॉप सेंटर खुलेंगेः केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय ने इसके लिए की स्वीकृति प्रदान
- Bihar Weather: बिहार में लगातार बदल रहा मौसम, कई जिलों में कड़ाके की ठंड